Add parallel Print Page Options

इस्राएल के दण्ड का अंत

40 तुम्हारा परमेश्वर कहता है,
    “चैन दे, चैन दे मेरे लोगों को!
तू दया से बातें कर यरूशलेम से!
    यरूशलेम को बता दे,
    ‘तेरी दासता का समय अब पूरा हो चुका है।
तूने अपने अपराधों की कीमत दे दी है।’
    यहोवा ने यरूशलेम के किये हुए पापों का दुगना दण्ड उसे दिया है!”

सुनो! एक व्यक्ति का जोर से पुकारता हुआ स्वर:
    “यहोवा के लिये बियाबान में एक राह बनाओ!
हमारे परमेश्वर के लिये बियाबान में एक रास्ता चौरस करो!
हर घाटी को भर दो।
    हर एक पर्वत और पहाड़ी को समतल करो।
टेढ़ी—मेढ़ी राहों को सीधा करो।
    उबड़—खाबड़ को चौरस बना दो।
तब यहोवा की महिमा प्रगट होगी।
    सब लोग इकट्ठे यहोवा के तेज को देखेंगे।
हाँ, यहोवा ने स्वयं ये सब कहा है।”

एक वाणी मुखरित हुई, उसने कहा, “बोलो!”
    सो व्यक्ति ने पूछा, “मैं क्या कहूँ” वाणी ने कहा, “लोग सर्वदा जीवित नहीं रहेंगे।
वे सभी रेगिस्तान के घास के समान है।
    उनकी धार्मिकता जंगली फूल के समान है।
एक शक्तिशाली आँधी यहोवा की ओर से उस घास पर चलती है,
    और घास सूख जाती है, जंगली फूल नष्ट हो जाता है। हाँ सभी लोग घास के समान हैं।
घास मर जाती है और जंगली फूल नष्ट हो जाता है।
    किन्तु हमारे परमेश्वर के वचन सदा बने रहते हैं।”

मुक्ति: परमेश्वर का सुसन्देश

हे, सिय्योन, तेरे पास सुसन्देश कहने को है,
    तू पहाड़ पर चढ़ जा और ऊँचे स्वर से उसे चिल्ला!
यरूशलेम, तेरे पास एक सुसन्देश कहने को है।
    भयभीत मत हो, तू ऊँचे स्वर में बोल!
    यहूदा के सारे नगरों को तू ये बातें बता दे: “देखो, ये रहा तुम्हारा परमेश्वर!”
10 मेरा स्वामी यहोवा शक्ति के साथ आ रहा है।
    वह अपनी शक्ति का उपयोग लोगों पर शासन करने में लगायेगा।
यहोवा अपने लोगों को प्रतिफल देगा।
    उसके पास देने को उनकी मजदूरी होगी।
11 यहोवा अपने लोगों की वैसे ही अगुवाई करेगा जैसे कोई गड़ेरिया अपने भेड़ों की अगुवाई करता है।
    यहोवा अपने बाहु को काम में लायेगा और अपनी भेड़ों को इकट्ठा करेगा।
यहोवा छोटी भेड़ों को उठाकर गोद में थामेगा, और उनकी माताऐं उसके साथ—साथ चलेंगी।
    संसार परमेश्वर ने रचा: वह इसका शासक है।

Read full chapter

इस्राएल के दण्ड का अंत

40 तुम्हारा परमेश्वर कहता है,
    “चैन दे, चैन दे मेरे लोगों को!
तू दया से बातें कर यरूशलेम से!
    यरूशलेम को बता दे,
    ‘तेरी दासता का समय अब पूरा हो चुका है।
तूने अपने अपराधों की कीमत दे दी है।’
    यहोवा ने यरूशलेम के किये हुए पापों का दुगना दण्ड उसे दिया है!”

सुनो! एक व्यक्ति का जोर से पुकारता हुआ स्वर:
    “यहोवा के लिये बियाबान में एक राह बनाओ!
हमारे परमेश्वर के लिये बियाबान में एक रास्ता चौरस करो!
हर घाटी को भर दो।
    हर एक पर्वत और पहाड़ी को समतल करो।
टेढ़ी—मेढ़ी राहों को सीधा करो।
    उबड़—खाबड़ को चौरस बना दो।
तब यहोवा की महिमा प्रगट होगी।
    सब लोग इकट्ठे यहोवा के तेज को देखेंगे।
हाँ, यहोवा ने स्वयं ये सब कहा है।”

एक वाणी मुखरित हुई, उसने कहा, “बोलो!”
    सो व्यक्ति ने पूछा, “मैं क्या कहूँ” वाणी ने कहा, “लोग सर्वदा जीवित नहीं रहेंगे।
वे सभी रेगिस्तान के घास के समान है।
    उनकी धार्मिकता जंगली फूल के समान है।
एक शक्तिशाली आँधी यहोवा की ओर से उस घास पर चलती है,
    और घास सूख जाती है, जंगली फूल नष्ट हो जाता है। हाँ सभी लोग घास के समान हैं।
घास मर जाती है और जंगली फूल नष्ट हो जाता है।
    किन्तु हमारे परमेश्वर के वचन सदा बने रहते हैं।”

मुक्ति: परमेश्वर का सुसन्देश

हे, सिय्योन, तेरे पास सुसन्देश कहने को है,
    तू पहाड़ पर चढ़ जा और ऊँचे स्वर से उसे चिल्ला!
यरूशलेम, तेरे पास एक सुसन्देश कहने को है।
    भयभीत मत हो, तू ऊँचे स्वर में बोल!
    यहूदा के सारे नगरों को तू ये बातें बता दे: “देखो, ये रहा तुम्हारा परमेश्वर!”
10 मेरा स्वामी यहोवा शक्ति के साथ आ रहा है।
    वह अपनी शक्ति का उपयोग लोगों पर शासन करने में लगायेगा।
यहोवा अपने लोगों को प्रतिफल देगा।
    उसके पास देने को उनकी मजदूरी होगी।
11 यहोवा अपने लोगों की वैसे ही अगुवाई करेगा जैसे कोई गड़ेरिया अपने भेड़ों की अगुवाई करता है।
    यहोवा अपने बाहु को काम में लायेगा और अपनी भेड़ों को इकट्ठा करेगा।
यहोवा छोटी भेड़ों को उठाकर गोद में थामेगा, और उनकी माताऐं उसके साथ—साथ चलेंगी।
    संसार परमेश्वर ने रचा: वह इसका शासक है।

Read full chapter